यूपी में चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना के एक गांव में मंगलवार रात एक रेप पीड़िता ने पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखे जाने से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसकी मौत के बाद आनन-फानन में केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश कर रही है.
मृतका के पति रामशरण ने बुधवार को बताया कि वह घटना के दिन ही पत्नी के साथ थाने गया था. लेकिन तहरीर लेकर पुलिस ने जांच के बाद केस दर्ज करने की बात कही थी. इंसाफ नहीं मिलने और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किए जाने से क्षुब्ध होकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस हरकत में आई.
सूत्रों के अनुसार, एक अक्टूबर को गांव के ही मतगंजन ने महिला के साथ रेप किया था. पीड़िता की शिकायत के बाद भी पहाड़ी पुलिस टालमटोल करती रही. केस न दर्ज होने से परेशान होकर पीड़िता ने अंतत: मंगलवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद पुलिस ने पति को थाने बुलाया था.
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि पीड़िता के पति की तहरीर पर आरोपी मतगंजन के खिलाफ आईपीसी की धारा-376 और आत्महत्या के लिए मजबूर करने की धारा-306 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. थानाध्यक्ष रामेन्द्र तिवारी का कहना है कि रेप की तहरीर मिली, लेकिन दोनों पक्ष सुलह पर जुटे थे.