scorecardresearch
 

पति संग रेप पीड़ित ने की आत्मदाह की कोशिश

मध्य प्रदेश के इंदौर में खुद को रेप पीड़ित बताते हुए एक महिला ने अपने पति के साथ आईजी कार्यालय के सामने आत्मदाह की नाकाम कोशिश की. विवाहिता का आरोप है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज करने से पुलिस के इंकार के बाद उसे यह कदम उठाना पड़ा.

Advertisement
X
आईजी कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश
आईजी कार्यालय के सामने आत्मदाह की कोशिश

मध्य प्रदेश के इंदौर में खुद को रेप पीड़ित बताते हुए एक महिला ने अपने पति के साथ आईजी कार्यालय के सामने आत्मदाह की नाकाम कोशिश की. विवाहिता का आरोप है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज करने से पुलिस के इंकार के बाद उसे यह कदम उठाना पड़ा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईजी कार्यालय के सामने मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह की कोशिश कर रहे दम्पति को पुलिस के जवानों ने यह घातक कदम उठाने से रोक दिया. पति-पत्नी खुद को आग नहीं लगा सके. इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों ने संज्ञान लिया है.

महिला का आरोप है कि मनोहर मराठा और उसके दो बेटों लकी और चेतन ने फरवरी में उसका अपहरण किया. उसे एक मकान में बंधक बनाकर उसके साथ 17 दिन तक रेप किया गया. उनके चंगुल से किसी तरह छूटकर जब वह थाने पहुंची, तो उसे वहां से भगा दिया गया.

पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने बताया कि महिला पिछले महीने लापता हो गई थी. उसके पति ने थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन घर लौटने के बाद उसने अपहरण और रेप के बारे में कोई बयान नहीं दिया था. नये सिरे से जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement