हरियाणा के करनाल में एक नाबालिग लड़की का रेप कर पड़ोसी ने उसे छत से फेंक दिया. एक प्लॉट में बेहोश मिली लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की शाम ओल्ड रमेश नगर इलाके में बच्ची घर पर अकेली थी. उसके मां-बाप मजदूरी के के लिए गए हुए थे. आरोपी संदीप ने बच्ची को लालच देकर अपने घर बुलाया. उसका रेप किया.
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि मामले का खुलासा होने के डर से उसने बच्ची छत से फेंक दिया. बाद में बच्ची को एक प्लॉट में बेहोशी की हालत में पाया गया. उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस अधीक्षक पंकज जैन ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. पीड़िता की हालत अस्पताल में स्थिर बनी हुई है.