यूपी का बागपत और ओडिशा का जाजपुर इलाका रेप की वारदात से दहल उठा है. बागपत में 15 वर्षीय लड़की का उसके पड़ोसी ने अपहरण करके दो दिनों तक उसके साथ रेप किया. वहीं, जाजपुर में पांच साल की लड़की से रेप के बाद हत्या कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक, बागपत के बड़ौत थानाक्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की दो दिन से लापता थी. रविवार को घर लौटने के बाद उसने अपने परिजनों के बताया कि पड़ोस के एक युवक ने बंदूक की नोंक पर उसका अपहरण करने के बाद उसके साथ रेप किया है.
बेटी की आपबीती सुन दहल उठे लोग
पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़की किसी तरह से आरोपी युवक के चंगुल से छूटकर अपने परिवार के पास पहुंची है. उसके परिवार वालों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी की तलाश की जा रही है. लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
प्राइवेट पार्ट से निकल रहा था खून
ओडिशा के जाजपुर में पांच साल की एक लड़की से रेप करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. उसका शव जाजपुर-क्योंझर रोड रेलवे स्टेशन के पास फेंक दिया गया. लड़की का शव निर्वस्त्र था. उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था.
दिहाड़ी मजदूर की बेटी थी मृतिका
पुलिस ने बताया कि रविवार को जब उस लड़की की मां काम पर से लौटी तब घर में उसके नहीं मिलने पर उसने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. लड़की दिहाड़ी मजदूर की बेटी थी. मां की तहरीर पर इस मामले में रेप और हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है.