हरियाणा के फरीदाबाद में शादी का झांसा देकर नाबालिग से रेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद निवासी 17 वर्षीय लड़की ने थाने में शिकायत दी कि करीब एक साल पहले उसकी पहचान 24 वर्षीय करण निवासी नंगला एंक्लेव से हुई थी. धीरे-धीरे उनमें दोस्ती बढ़ने लगी. दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.
पीड़िता का आरोप है कि एक दिन करण उसे अपने साथ अपने दोस्त के घर ले गया, जहां पर कोई नहीं था, वहां करण ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वह कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा.
उसने बताया कि जब करण से शादी की बात की तो उसने शादी करने से मना कर दिया. उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इस पर उसने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है.