राजधानी में बच्चियां अब स्कूल में भी सुरक्षित नहीं है. आउटर दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल में नर्सरी क्लास की 4 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. बच्ची के अभिभावक पहले बच्ची को लेकर स्कूल गए. यहां स्कूल की प्रिंसपल ने ऐसी घटना से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़ित बच्ची के परिवार वाले वहां से सीधे थाने पहुंचे और घटना के बारे में पुलिस को बताया. लेकिन पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा कर दिया. इस दौरान नाराज लोगों ने स्कूल में तोड़-फोड़ भी की. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए लाठियां भांजी.
मामला बढ़ता देख पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का अश्वासन देकर शांत करवाया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और शक के बिनाह पर कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार 4 वर्षीय मासूम बच्ची के पिता एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. वहीं, मासूम एक पब्लिक स्कूल में नर्सरी की छात्रा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर स्कूल से आने के बाद बच्ची ने मां को पेट में दर्द की शिकायत की. देखने पर पाया गया कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था. इसके बाद परिवार बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचा फिर स्कूल. स्कूल की प्रिसंपल ने ऐसी कोई घटना होने से साफ मना कर दिया.
जानकारी के मुताबिक जब स्कूल प्रशासन ने पीड़ित परिवार की बात नहीं मानी तो वह थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने भी उक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया. इधर, स्थानीय लोगों को जैसे ही घटना के बारे में पता चला तो सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्र हो गई.
लोगों ने स्कूल के बाहर जाकर जमकर हंगामा किया और तोड़-फोड़ शुरू कर दी. मामले की सूचना मिलते ही जिले के डीसीपी व वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. भीड़ को बढ़ता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्रवाई का अश्वासन देकर लोगों को शांत करवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.