यूपी में रेप की घटनाओं को ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला शाहजहांपुर का है. यहां इंटर की छात्रा को बंधक बनाने के बाद नशीला इंजेक्शन देकर गैंगरेप करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, निगोही थान क्षेत्र की रहने वाली छात्रा को दो युवकों ने अगवा कर लिया. वह अपने स्कूल से घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रही थी. युवकों ने उसको अगवा करके उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगा दिया. उसे तीन दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप करते रहे.
किसी तरह से युवकों के चंगुल से छूटकर आई लड़की ने परिवार वालों को पूरी घटना बताई. परिजन जब थाने गये तो पुलिस ने घटना को झूठा करार देकर थाने से भगा दिया. इसके बाद मामला आलाधिकारियों के पास पहुंचा. तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
एसपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक, दो आरापियों के खिलाफ रेप और अपहरण सहित पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. उनकी तलाश की जा रही है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.