मुंबई के उपनगर मलवानी में एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हो गया है. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक अदालत ने उसे 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, मलवानी के पटेलवाड़ी में रहने वाली सात साल की लड़की 23 मई को लापता हो गई थी. उसी रात आईएनएस हमला इलाके में एक नाले के पास उसका शव पड़ा मिला था. डॉक्टरी जांच से पता चला था कि उसके साथ रेप कर उसकी हत्या की गई थी.
पुलिस ने आसपास के इलाके में कुछ व्यक्तियों की शिनाख्त की और उनके रक्त के नमूने डीएनए विश्लेषण के लिए फोरेंसिक लैब को भेजे थे. मंगलवार को एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद और लड़की के कपड़ों के सैंपल से सादलू सरोज के डीएनए प्रोफाइल मेल खा गया.
पुलिस ने इस रिपोर्ट के आधार पर उसी इलाके में रहने वाले सादलू सरोज को मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को एक अदालत में पेश किया गया. बुधवार को उसे 11 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ कर रही है.