देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को गैंगरेप की शिकार हुई अबोध बच्ची की मां ने मुख्य आरोपी की पहचान कर ली है. उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपी ने पहले उसकी ननद की बेटी से भी छेड़छाड़ की कोशिश की थी.
एक जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बच्ची की मां ने सीसीटीवी देखने के बाद पुलिस को बताया कि वह 16 वर्षीय स्कूली छात्र आरोपी हो सकता है, जो बच्ची के साथ खेला करता था. उसने कुछ महीने पहले ही उनकी ननद की बेटी के साथ छेड़छाड़ की थी.
उन्होंने बताया कि परिवार ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. उस इस मामले को पारिवारिक स्तर पर बातचीत करके निपटा दिया गया था. बताते चलें कि शुक्रवार की रात नांगलोई में ढाई साल बच्ची को अगवा करके उसके साथ गैंगरेप किया गया था.