महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में पांच साल की एक बच्ची गलती से एक पटाखे को चॉकलेट समझ कर खा गई. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
यह दर्दनाक घटना जिले की खेड तहसील के तिसंगी गांव में हुई. जहां रहने वाली पांच साली की दामिनी निकम अपने घर के बाहर खेल रही थी. उसे जमीन पर पड़े कुछ पटाखे नजर आए. बच्ची ने उनमें से किसी एक पटाखे को चॉकलेट समझ लिया. और गलती से उसे खा लिया.
बेटी को पटाखा खाते देखकर उसकी मां उसे पास के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र लेकर गईं. बच्ची की हालत बिगड़ती जा रही थी. जिसके चलते उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
खेड थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया जाएगा. उससे पहले मामले की छानबीन चल रही है.
इनपुट- भाषा