पंजाब के मोहाली में पुलिस ने एक कार से करोड़ों रुपये का कच्चा सोना बरामद किया है. पुलिस ने सोना ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में करीब 21 करोड़ रुपये है.
मोहाली के सोहाना थाना क्षेत्र में बाकरपुर गांव के पास पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने एक क्रेटा कार को रोका. जिसमें तीन लोग सवार थे. पुलिस ने कार की तलाश के दौरान एक क्विंटल 57 किलो कच्चा सोना बरामद किया.
इसके साथ ही कार सवार तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इस रॉ गोल्ड से 90 किलो शुद्ध सोना निकल सकता है. जिसकी कीमत बाजार में करीब 21 करोड़ रुपये होगी.
जिस गाड़ी से सोना बरामद हुआ है, वह हिमाचल प्रदेश की एजे गोल्ड कंपनी से संबंधित है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कच्चा सोना दिल्ली से हिमाचल ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने इस बारे में आयकर विभाग, सेंट्रल एक्साइज और कर विभाग को भी सूचित कर दिया. सभी महकमों के लोग मौक पर पहुंच गए. पकड़े गए तीनों आरोपी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के ही रहने वाले है.
एसपी परमिन्दर भुटाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान हमीरपुर निवासी राकेश कुमार, सुरजीत कुमार और चंबा निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है. तीनों आरोपी जीरकपुर से बाकरपुर के रास्ते हिमाचल जा रहे थे.