scorecardresearch
 

गैंगरेप पीड़ित के अंतिम संस्कार से दूर रहें न्‍यूज चैनल: BEA

प्रसारक संपादक संघ (बीईए) ने न्‍यूज चैनलों को दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के अंतिम संस्कार का कवरेज से दूर रहने को कहा है ताकि दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार की निजता का सम्मान हो.

Advertisement
X

प्रसारक संपादक संघ (बीईए) ने न्‍यूज चैनलों को दिल्ली के सामूहिक बलात्कार कांड की पीड़िता के अंतिम संस्कार का कवरेज से दूर रहने को कहा है ताकि दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार की निजता का सम्मान हो.

Advertisement

संघ ने यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं कि पीड़िता के परिवार की निजता का सम्मान हो. एबीपी न्यूज के संपादक शाजी जमां संघ के अध्यक्ष हैं और कई प्रमुख राष्ट्रीय टीवी खबरिया चैनलों के संपादक उसके सदस्य हैं.

अपने दिशानिर्देश में संघ ने खबरिया चैनलों से अंतिम संस्कार का कोई भी दृश्य या यहां तक कि शोकसंतप्त परिवार एवं उसके घर का शॉट भी नहीं दिखाने को कहा है. चैनलों से पीड़िता के किसी भी रिश्तेदार के साक्षात्कार भी नहीं प्रसारित करने के लिये कहा गया है.

बीईए ने कहा कि बस शव के लाये जाने और अंतिम संस्कार की सूचना दी जा सकती है लेकिन अंतिम संस्कार का स्थल सार्वजनिक नहीं किया जाए. उसने चैनलों से शव के लाये जाने का शॉट नहीं दिखाने तथा शवयात्रा का पीछा नहीं करने को कहा है.

Advertisement

जब इस संबंध में बीईए महासचिव एन के सिंह से बात की गयी तब उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि खबरिया चैनलों को अंतिम संस्कार का कवरेज नहीं करने को कहा गया है.

सिंह ने कहा कि लड़की और उसके परिवार की पहचान, मर्यादा एवं निजता की रक्षा की जरूरत को ध्यान में रखकर बीईए ने चैनलों से अंतिम संस्कार का कवरेज नहीं करने और उसका कोई भी दृश्य नहीं दिखाने को कहा है.

दक्षिण दिल्ली में 16 दिसंबर को छह व्यक्तियों द्वारा सामूहिक बलात्कार किये जाने के बाद पीड़िता ने शनिवार तड़के सिंगापुर के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली.

Advertisement
Advertisement