scorecardresearch
 

दिल्लीः दबंगों ने ढाबे के मालिक और स्टाफ को जमकर पीटा

राजधानी दिल्ली में कुछ दबंगों ने खाना देने में देरी करने पर एक ढाबे के मालिक और स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी. वहां बैठे लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा. यह पूरी वारदात ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है

Advertisement

राजधानी दिल्ली में कुछ दबंगों ने खाना देने में देरी करने पर एक ढाबे के मालिक और स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी. यह नहीं उन्होंने वहां खूब उत्पात मचाया. वहां बैठे लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा. यह पूरी वारदात ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में नितिन चौधरी का चौधरी ढाबा के नाम से रेस्टोरेंट है. मंगलवार की रात दस बजे के आसपास एक शख्स वहां आया और आर्डर देने के 2 मिनट बाद ही वो स्टाफ से बहस करने लगा. वहां काम करने वाले युवक विकास ने उस शख्स को थोड़ा इंतजार के लिए कहा तो वह शख्स आग बबूला हो गया.

इसी दौरान वहां उसके चार साथी और आ गए. उन सभी ने मिलकर विकास पर हमला बोल दिया. उसे लात घूसों से पीटने के बाद तंदूर के सरिए से मारने लगे. तभी ढाबे का मालिक नितिन बीच बचान करने आया तो उन लोगों ने उसे भी पीट दिया.

Advertisement

बावजूद इसके नितिन ने उन्हें खाना भी दे दिया लेकिन नशे में धुत आरोपी नहीं माने उन्होंने ढाबे का फर्नीचर और बर्तन उठाकर फेंकने शुरू कर दिए. नितिन ने पुलिस को कॉल किया लेकिन पुलिस 50 मिनट बीत जाने पर भी मौके पर नहीं पहुंची.

बदमाश पुलिस को भी देखने के लिए भी खड़े रहे. लेकिन कुछ लोग जब बीच में आए तो वे सभी मौका देखकर फरार हो गए. यह घटना ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें फुटेज दिखाई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement