scorecardresearch
 

रिटायर्ड सिक्योरिटी अफसर की संदिग्ध मौत

वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के रिटायर्ड सिक्योरिटी अफसर का शव मंगलवार को उनके आवास पर संदिग्ध हालात में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. शरीर पर चोट और खून देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
रिटायर्ड सिक्योरिटी अफसर का शव उनके आवास पर संदिग्ध हालात में मिला.
रिटायर्ड सिक्योरिटी अफसर का शव उनके आवास पर संदिग्ध हालात में मिला.

वाराणसी स्थित सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के रिटायर्ड सिक्योरिटी अफसर का शव मंगलवार को उनके आवास पर संदिग्ध हालात में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है. शरीर पर चोट और खून देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, संस्कृत विश्वविद्यालय से रिटायर्ड सिक्योरिटी अफसर हरिशंकर सिंह का शव कैंट थाना क्षेत्र के खजुरी इलाके में उन्हीं के आवास के रसोई घर में पड़ा था. पहुंची पुलिस ने देखा कि शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं और मौके पर खून बिखरा हुआ है.

पुलिस का कहना है आसपास काफी सामान भी बिखरा पाया गया, जिससे लगता है कि लुटेरों ने लूट के इरादे से हत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा.

Advertisement
Advertisement