हरियाणा में रेवाड़ी जिले में एक व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से हमला कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. बाद में उसने खुद भी अपनी जान दे दी.
मामला जिले के भगवानपुर गांव का है. यहां रहने वाला 65 वर्षीय रतन सिंह घरेलू कलह से परेशान था. आए दिन होने वाले विवादों से तंग आकर शुक्रवार की देर रात रतन सिंह ने तेजधार हथियार से पहले अपनी 60 वर्षीय पत्नी कलावती को मार डाला और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली.
इस बात की खबर शनिवार को सुबह लोगों को लगी. तब पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों शव कब्जे में ले लिए. पुलिस ने भी इस वारदात की वजह घरेलू कलह बताया. मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
इनपुट- भाषा