scorecardresearch
 

दिल्लीः पकड़ा गया 50 हजार का इनामी शूटर

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात नवीन खाटी गैंग के एक इनामी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके सिर पर पचास हज़ार का ईनाम घोषित था. पुलिस ने उसके एक साथी को भी धरदबोचा. दोनों बदमाशों के पास से दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

Advertisement
X
स्पेशल सेल की टीम ने एक सूचना के आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है
स्पेशल सेल की टीम ने एक सूचना के आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने कुख्यात नवीन खाटी गैंग के एक इनामी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके सिर पर पचास हज़ार का ईनाम घोषित था. पुलिस ने उसके एक साथी को भी धरदबोचा. दोनों बदमाशों के पास से दो पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

बाहरी दिल्ली में आतंक मचाने वाले नवीन खाटी गैंग के शार्प शूटर सागर उर्फ पुंटर को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी. उसके सिर पर पचास हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया था. पुलिस के मुताबिक ने 14 फरवरी को सूचना मिली थी कि नवीन खाटी गैंग के दो बदमाश पीपल चौक, द्वारका में अपने साथियों से मिलने पहुंच रहे हैं.

इस सूचना के बाद स्पेशल सेल की टीम हरकत में आ गई और उस इलाके की घेराबंदी कर ली. जैसे ही शूटर सागर उर्फ पुंटर और रवि उर्फ चीरू वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. इससे पहले दोनों ने पुलिस को देखते ही हथियार निकाल लिए थे लेकिन पुलिस ने इन पर काबू पा लिया.

Advertisement

पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल और 9 कारतूस बरामद किए हैं. साथ ही दोनों के पास से एक बाइक भी बरामद हुई है. जो कि चोरी की है.

बताते चलें कि पिछले काफी समय से नवीन खाटी गैंग और गैंगस्टर मंजीत महाल गैंग के बीच दुश्मनी चल रही है. ये अनूप, बलराज गैंग से अलग हुआ गैंग था, जिसकी किशन पहलवान गैंग से दुश्मनी थी. उगाही और अवैध कब्जे को लेकर ये काफी समय से लड़ते आ रहे हैं.

इस गैंगवार में कई लोगों की हत्या की जा चुकी है. सागर ने नजफगढ़ में मंजीत महाल और नवीन खाटी गैंग के बीच चल रही दुश्मनी को लेकर सुनील नामक शख्स पर जानलेवा हमला किया था. और रोहताश नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Advertisement
Advertisement