स्पेशल सेल ने 50 हजार के इनामी बदमाश विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 2 लाख रुपये का इनामी अशोक प्रधान मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. स्पेशल सेल के सूत्रों का कहना है कि दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली तीनों राज्यों में वांटेड थे. दोनों बदमाश नीतू दाबोदिया गैंग के कुख्यात गैंगस्टर थे.
जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश विनोद 4 दिन पहले आगरा में भी वारदात करने का प्लान कर चुका था. 4 दिन पहले आगरा में इनके 5 साथी पकड़े गए थे. ये वहां एक व्यापारी को किडनैप करने का प्लान बना रहे थे जिससे 10 करोड़ की फिरौती मांगनी थी लेकिन उससे पहले पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया.
A wanted criminal from Haryana, Ashok Pradhan managed to flee after an encounter with Police in Delhi's Ghazipur earlier today, his accomplice Vinod has been injured
— ANI (@ANI) November 4, 2018
स्पेशल सेल को इनपुट मिला था कि हरियाणा का नामी बदमाश अशोक प्रधान यहां आने वाला है जिसके बाद गाजीपुर थाने के नजदीक बदमाशों को पकड़ने के लिए ट्रैप बिछाया गया लेकिन काली बाइक पर आए दोनों बदमाशों ने सरेंडर नहीं किया और चेतावनी के बाद भी पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. दोनों तकफ से करीब एक दर्जन गोलियां चलीं.
इस दौरान विनोद को गोली लग गई जबकि अशोक प्रधान मौके से फरार हो गया. पुलिस को मौके से एक असलहा भी बरामद हुआ है. आपको बता दें कि 2013 में पुलिस ने नीतू दाबोदिया को साउथ दिल्ली में एक मुठभेद में मार गिराया था.