देश में बच्चियों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. हरियाणा के रेवाड़ी में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया है. लड़की जब कोचिंग के लिए घर से निकली थी, उसी समय उसका अपहरण कर इस घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक लड़की रेलवे परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वह इसके लिए महेंद्रगढ़ के कनिना में कोचिंग कर रही थी. कोचिंग जाते वक्त उसका अपहरण कर लिया गया और नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया गया. बताया जा रहा है कि गैंगरेप में लोग शामिल हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और प्रकरण की जांच कर रही है. पुलिस तीन आरोपियों की शिनाख्त कर चुकी है. गैंग रेप के बाद लड़की को महेंद्रगढ़ के एक बस स्टैंड पर अचेत स्थिति में छोड़ गए थे.
वहीं पीड़ित लड़की की मां ने पुलिस पर मामले की अनदेखी का आरोप लगाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि गुरुवार को कुछ लोगों ने अगवा कर उनकी बेटी के साथ गैंग रेप किया, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. मां ने बताया, 'सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने के बाद मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ने मेरी बेटी को सम्मानित किया था. मोदी जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन अब मैं अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रही हूं.'
Rewari: Woman alleges her daughter was kidnapped&ganag-raped by a group of men y'day,says, "My daughter was rewarded by Modi ji after she topped the CBSE board exams. Modi ji says 'Beti Padho, Beti Bacho', but how? I want justice for my daughter. Police has taken no action yet. " pic.twitter.com/n1t2avUsi1
— ANI (@ANI) September 14, 2018
घटना पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि दुर्भाग्य से दोनों घटनाएं चिंता की बात बन चुकी हैं. कड़े कानून होने के बावजूद भी ऐसे अपराध हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी अपने आप को बचाने की कितनी भी कोशिश करें, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए.
हंसराज अहीर ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हरियाणा सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी. लड़कियों के साथ छेड़छाड़ ऐसी घटनाएं होती हैं. उसमें उसके लिए कड़े कानून कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी अपराधी है उसकी रेप के मामले में गिरफ्तारी होगी. इसमे आजीवन कारावास या फांसी की सजा हो सकती है. पुलिस मजबूत चार्जशीट फाइल करें कोई बच नहीं पाएगा.'
बहरहाल बता दें कि हरियाणा में रेप की खबरें आए दिन सुनने को मिलती ही रहती हैं. 13 सितंबर को ही गुरुग्राम में एक महिला के साथ कार में गैंग रेप किए जाने का मामला सामने आया था. पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों ने मानेसर इलाके में उसके संग कार में रेप किया है.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत उसका मेडिकल कराया. फिर गैंगरेप की धारा में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर कर लिया. महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है.गुरुग्राम जैसे शहर में इस तरह की घटनाएं महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के दावे की पोल खोलता है.