बिहार के समस्तीपुर में आरजेडी नेता विरेंद्र यादव की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना में एक अन्य शख्स को भी गोली लगी, जिसकी मौत हो गई.
RJD leader Virendra Yadav & one other shot dead by three bike borne unidentified men using AK-47 in Bithan(Samastipur, Bihar), today morning
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
घटना समस्तीपुर के बिठान की है. पुलिस के मुताबिक, तीन बाइक सवार हमलावरों ने आरजेडी नेता पर AK-47 से हमला बोला.
फिलहाल हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.