पैसे देकर लाई गई एक लड़की से रेप के आरोपी फरार राजद विधायक राजवल्लभ प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उनके पैतृक गांव में संपत्ति कुर्क करने के बाद पुलिस ने मंगलवार को पटना स्थित एक फ्लैट को भी कुर्क कर लिया. उनके विभिन्न बैंकों में 13 खातों को सील करवा दिया. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि अदालत के आदेश के बाद फरार विधायक के पटना के गर्दनीबाग स्थित एक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में कुर्की-जब्ती की गई. विधायक के विभिन्न बैंकों के 13 खाते सील कर दिए गए हैं. उनकी और संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
अग्रिम जमानत याचिका हो चुकी है खारिज
बताते चलें कि नवादा जिला न्यायालय के आदेश के बाद विधायक के पैतृक गांव इंगलिश पथरा स्थित संपत्ति को रविवार और सोमवार को कुर्क किया गया था. इस मामले में उनके चार सहयोगियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. जिला सत्र न्यायालय विधायक की अग्रिम जमानत याचिका पहले ही खारिज कर चुका है.
जन्मदिन की पार्टी के बहाने किया रेप
नालंदा जिले के रहुई थाने के सुल्तानपुर की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने नालंदा महिला थाने में नौ फरवरी को रेप की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया कि छह फरवरी को बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट की सुलेखा देवी उसे एक जन्मदिन की पार्टी में ले जाने के बहाने गिरियक ले गई. वहां विधायक के हवाले कर दिया.
विधायक को पार्टी ने किया निलंबित
आरोप है कि विधायक ने उसके साथ रेप किया. किशोरी को सात फरवरी को बिहारशरीफ में उसके घर छोड़ दिया गया. उसे धमकी देकर मुंह बंद रखने को कहा गया. रेप के बाद महिला ने उसे 30 हजार रुपये दिए थे. नवादा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक राजवल्लभ को पार्टी ने निलंबित कर दिया है.