बिहार में छठ पूजा पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना में एक और युवक बुरी तरीके से घायल हो गया.
घटना पटना के करीब पालीगंज के मेरा गांव की है. यहां मंगलवार देर शाम छठ पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपराधियों ने आरएलएसपी के पालीगंज ब्लॉक प्रमुख अमित रंजन उर्फ टुकटुक की गोली मारकर हत्या कर दी. छठ पर्व के दौरान हुए इस वारदात से स्थानीय लोग दहशत में हैं.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम छठ पूजा के दौरान अर्घ्य देने के बाद मेरा गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी कार्यक्रम में अमित रंजन भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान कुछ अपराधी वहां घुस आए और उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में अमित रंजन को 4 गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग करते हुए भाग गए.
चौंकाने वाली बात यह है कि इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में पुलिस भी मौजूद थी, मगर सरेआम अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अमित रंजन को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक का एक और साथी इस घटना में घायल है और उसका इलाज चल रहा है. अपनी पार्टी के नेता की हत्या के बाद राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट करते हुए कहा कि छठ पूजा के दौरान हुई वारदात हृदय विदारक और दुखद है. कुशवाहा मृतक के परिवारजनों से मिलने पालीगंज जा रहे हैं.
पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है, मगर अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.