scorecardresearch
 

गुड़गांवः रोडरेज में बाइक सवार की हत्या, आरोपी के भाई को भी लगी गोली

गुड़गांव के फर्रुखनगर में रोडरेज की एक घटना में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. झगड़े के दौरान बीच-बचाव करते हुए आरोपी के भाई को भी गोली लग गई. घायल युवक का इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
आरोपी के भाई को भी लगी गोली
आरोपी के भाई को भी लगी गोली

Advertisement

गुड़गांव के फर्रुखनगर में रोडरेज की एक घटना में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. झगड़े के दौरान बीच-बचाव करते हुए आरोपी के भाई को भी गोली लग गई. घायल युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस केस दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है.

मृतक का नाम महाबीर था. पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार सुबह महाबीर की बाइक बालाजी नगर इलाके में एक गाड़ी से टकरा गई. गाड़ी में रवि और विकास नामक दो भाई सवार थे. महाबीर की दोनों भाइयों के साथ कहासुनी होने लगी. इसी बीच तैश में आकर रवि ने अपनी रिवॉल्वर से महाबीर को गोली मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

विकास ने बीच-बचाव किया तो रवि की रिवॉल्वर से उसको भी गोली लग गई. विकास गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में रवि अपने भाई विकास को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

फिलहाल पुलिस केस की जांच कर रही है. गौरतलब है कि इस घटना से एक बात तो साफ हो गई है कि अगर रवि अपने गुस्से पर जरा भी काबू रख पाता तो आज महाबीर भी जिंदा होता और उसका भाई विकास भी जिंदगी और मौत के बीच नहीं झूल रहा होता.

Advertisement
Advertisement