एक तरफ जहां 500-1000 के पुराने नोट बंद होने से लोग उन्हें बदलने के लिए परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बदमाश पुराने नोट को लूटने में लगे हैं. यूपी के देवरिया में बदमाशों ने एक शराब व्यवसाई से असलहे के दम पर 13 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के महेन इलाके में गुरुवार शाम शराब व्यापारी अनूप कुमार अपने मुनीम के साथ शराब की दुकानों से पैसा लेकर स्टेट बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान वहां बाइक सवार दो बदमाश पहुंचे और ओवरटेक कर बैंक से करीब एक किलोमीटर पहले व्यापारी की बाइक रुकवा ली.
इसके बाद असलहे के दम पर अनूप से 13 लाख रुपये लूट लिए. इस दौरान एक बदमाश ने अनूप की बाइक भी छीन ली और कुछ दूर जाकर बाइक छोड़ कर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई. इलाके की नाका-बंदी करके सघन तलाशी ली जा रही है. अभी तक बदमाश पकड़े नहीं जा सके हैं.