उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में जीआरपी ने एक ट्रेन डकैती की वारदात को नाकाम कर दिया. यहां से होकर गुजरने वाली चेन्नई एक्सप्रेस में तकरीबन डेढ़ दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट करने की कोशिश की, लेकिन जीआरपी के जवानों की मुस्तैदी के चलते लूटपाट नहीं हो पाई. मुठभेड़ के बाद सभी बदमाश भाग खड़े हुए.
यह घटना बीती रात सहारनपुर जिले के नागल और टपरी स्टेशन के बीच हुई. जहां मदुरई से चलकर चंडीगढ़ जाने वाली चेन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में पहले से मौजूद कुछ हथियारबंद बदमाशों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी. इसके बाद तकरीबन डेढ़ दर्जन बदमाश ट्रेन के कोच में जबरन घुस कर यात्रियों के साथ लूटपाट करने लगे.
इसी बीच मौके पर जीआरपी के जवान पहुंच गए. जीआरपी के जवानों को देखते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में जीआरपी की तरफ से भी फायरिंग हुई. इस गोलीबारी में जवानों का हौंसला देखकर बदमाशों के हाथ-पैर फूल गए और सभी बदमाश मौके से भाग खड़े हुए.
इस तरह जीआरपी की मुस्तैदी की वजह से ट्रेन लूट की एक बड़ी वारदात नाकामयाब हो गई. हालांकि इस मुठभेड़ और गोलीबारी के कारण ट्रेन में सवार यात्री सहम गए. लेकिन बदमाशों के भाग जाने पर सभी ने राहत की सांस ली.
जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक बृजपाल सिंह ने बताया कि बदमाशों ने इस वारदात के लिए पूरा प्लान बनाया हुआ था. इनके कुछ साथी पहले से ट्रेन में मौजूद थे और बाकी जंगल में छिपे हुए थे. चेन खींचते ही सारे धड़धड़ा कर ट्रेन में दाखिल हुए थे.
फिलहाल जीआरपी ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए इस मामले की जांच शुरू कर दी है.