scorecardresearch
 

बिहार: गया में कार शोरूम डीलर के घर 65 लाख की डकैती

ये घटना सोमवार रात को हुई जब फोर्ड कार के डीलर अनुराग पोद्दार के घर पर अपराधियों ने धावा बोला. जिस वक्त यह घटना हुई पोद्दार परिवार दिल्ली गया हुआ था.

Advertisement
X
बदमाशों ने 65 लाख का नगदी व सामान लूट लिया
बदमाशों ने 65 लाख का नगदी व सामान लूट लिया

Advertisement

बिहार में अपराधियों के बढ़ते मंसूबे की तस्वीर सामने आई जब गया शहर में अपराधियों ने एक कार शोरूम डीलर के घर पर भीषण डकैती को अंजाम दिया. बदमाशों ने करीब 65 लाख का नगदी व सामान लूट लिया.

ये घटना सोमवार रात को हुई जब फोर्ड कार के डीलर अनुराग पोद्दार के घर पर अपराधियों ने धावा बोला. जिस वक्त यह घटना हुई पोद्दार परिवार दिल्ली गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी अनुराग पोद्दार के घर पहुंचे और घर के 2 सुरक्षाकर्मी विपिन कुमार और धर्मेंद्र कुमार को बंदूक दिखाकर एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद अपराधियों से करीब 65 लाख के जेवर, नगदी समेत अन्य सामग्री लूट ली.

इस पूरे मामले में पोद्दार परिवार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. अनुराग पोद्दार ने एफआईआर में कहा है कि अपराधियों ने उनके घर से 55 लाख के जेवर, 5 लाख नगद और कुछ अन्य देशों की करेंसी लूट ली है.

Advertisement

वहीं, सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों के घर में घुसने की तस्वीर कैद हुई है. पुलिस इस फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है. गया एसएसपी राजीव मिश्रा ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. पोद्दार परिवार के घर पर मौजूद दोनों सुरक्षाकर्मियों से भी लगातार पूछताछ चल रही है.

Advertisement
Advertisement