गुड़गांव में मारुति कंपनी में उस समय हड़कंप मच गया जब रोबोट के हमले में एक शख्स की मौत हो गई. ये घटना मानेसर के सेक्टर-8 के आईएमटी सेंटर की है. यहां पर मारुति के परिसर में ही वेंडर कंपनी एसकेएच मेटल तेल टैंकर बनाने का काम करती है.
जानकारी के मुताबिक, यहां पर रोबोट के पास टैंकर बनाने का सामान पहुंचाने का काम मजदूर करते हैं. यूपी के उन्नाव जिले के रामजी ड्यूटी पर थे, तभी अचानक रोबोट ने हमला कर दिया. रोबोट के हमले में रामजी बुरी तरह से जख्मी हो गए. उन्हें पास के ईएसआई अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
बताते चलें कि पिछले महीने जुलाई में जर्मनी की कार कंपनी फॉक्सवैगन के प्रोडक्शन प्लांट में भी रोबोट ने एक मजदूर की जान ले ली थी. मजदूर रोबोट मशीन की मदद कर रहा था. इसी बीच मशीन ने उसे दबोचा और एक मेटल प्लेट पर पटक दिया. इसके बाद उसकी मौत ही हो गई थी.