दिल्ली के रोहिणी इलाके में कार सवार बेखौफ बदमाशों ने एक बुजुर्ग को गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी. हमलावरों की संख्या दो बताई जा रही है. वारदात को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए. बुजुर्ग अपने बेटे की हत्या के मामले में गवाह था. उसे लगातार धमकियां भी मिल रही थी.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात रोहिणी के सेक्टर 24 की है. जहां 65 वर्षीय रतन लाल चौहान अपनी दुकान पर बैठे थे. शाम के वक्त करीब 6 बजे कार में सवार होकर दो बदमाश वहां आए और उन्होंने रतन लाल पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. बुजुर्ग रतन लाल पर 6 गोलियां चलाई गई थीं.
हमले के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल हालत में रतन लाल को पास के भीमराव अम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोग दहशत में आ गए. पुलिस भी मौके पर जा पहुंची.
रतन लाल की हत्या का आरोप एक फाइनेंसर मंजीत पर लगा है. फाइनेंसर मंजीत के खिलाफ रतन लाल के बेटे की हत्या का मामला भी चल रहा है. जिसकी एक साल पहले हत्या कर दी गई थी. रतन लाल अपने बेटे गौरव की हत्या का गवाह भी था.
आरोप है कि रतन लाल को लगातार धमकियां मिल रही थीं. इसकी शिकायत रतन लाल ने बेगमपुर पुलिस को की थी लेकिन पुलिस ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. लिहाजा पुलिस की लापरवाही के चलते उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
फाइनेंसर मंजीत और उसके साथियों को रतन लाल की शिकायत के बाद कोर्ट ने जमानत भी नहीं दी थी. मंजीत जेल में बंद है. बेगमपुर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान के प्रयास कर रही है.