scorecardresearch
 

दिल्ली में दो सगे भाईयों की चाकू घोंपकर हत्या, पार्क में मिले शव

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हैं, इसकी ताजा मिसाल बीती रात एक बार फिर देखने को मिली. जब दो सगे भाईयों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह दोनों की लाश एक पार्क से बरामद हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Advertisement
X
पुलिस डबल मर्डर के इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है
पुलिस डबल मर्डर के इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है

Advertisement

राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौंसले कितने बुलंद हैं, इसकी ताजा मिसाल बीती रात एक बार फिर देखने को मिली. जब दो सगे भाईयों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई. सुबह दोनों की लाश एक पार्क से बरामद हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

डबल मर्डर की यह वारदात दिल्ली के रोहिणी की है. जहां स्थानीय लोग उस वक्त सहम गए जब उन्होंने जापानी पार्क के गेट नंबर चार के पास बुधवार की सुबह दो शव पड़े हुए देखे. फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिए. दोनों की हत्या चाकू मारकर की गई थी.

पुलिस ने मृतक युवकों की पहचान दिल्ली के कराला गांव निवासी आशु और अंकुश के रूप में की है. ये दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं. दोनों की उम्र करीब 21-22 वर्ष थी. जिस पार्क में दोनों भाईयों का मर्डर हुआ है, उसे पॉइंट के नाम से जाना जाता है. जहां बड़ी तादाद में प्रेमी युगल आते हैं.

Advertisement

मंगलवार को भी इस पार्क में वेलनटाइन डे पर भारी भीड़ थी. लेकिन डबल मर्डर की यह वारदात रात में हुई है. पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि हत्या किसने और क्यों की. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पार्क में लोग सुबह की सैर के लिए आते हैं. मगर सुबह 8 बजे के बाद इस पार्क में प्रेमी जोड़े आकर अश्लील हरकते करते हैं और पुलिस भी उन्हें रोक नहीं पाती है. इसी की आड़ में यहां क्राइम भी होते हैं. हालात ये हैं कि परिवार के साथ इस सार्वजनिक पार्क में कोई घूमने भी नहीं आ सकता.

बहरहाल, जिन दो युवकों का मर्डर हुआ है. उनके साथ कोई लूटपाट जैसे आसार नहीं आ रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि मर्डर की वजह कोई लव एंगल भी हो सकता है. क्योंकि मर्डर वेलनटाइन डे के दिन हुए हैं. फिलहाल प्रशांत विहार थाना पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement