scorecardresearch
 

'सब्जी वाले बाबा' तेरी टोकरी में क्या है?

बलात्कार के मामले में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को वहां सब्जियां उगाने का काम दिया गया है. कभी अपने अनुयाइयों को एक बैंगन पांच-पांच हजार रुपये में बेचने वाले बलात्कारी बाबा की सब्जी अब कौड़ियों के दाम भी नहीं बिकेंगी. बल्कि उन सब्जियों को जेल में बंद कैदियों के आम भोजन में शामिल किया जाएगा. इस काम के लिए राम रहीम महज बीस रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना मिलेगा.

Advertisement
X
गुरमीत को हर दिन इस काम के लिए 20 रुपये मिलेंगे
गुरमीत को हर दिन इस काम के लिए 20 रुपये मिलेंगे

Advertisement

बलात्कार के मामले में जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को वहां सब्जियां उगाने का काम दिया गया है. कभी अपने अनुयाइयों को एक बैंगन पांच-पांच हजार रुपये में बेचने वाले बलात्कारी बाबा की सब्जी अब कौड़ियों के दाम भी नहीं बिकेंगी. बल्कि उन सब्जियों को जेल में बंद कैदियों के आम भोजन में शामिल किया जाएगा. इस काम के लिए राम रहीम महज बीस रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना मिलेगा.

रेपिस्ट गुरमीत राम रहीम अब जेल में हरि मिर्च, टमाटर, गोभी, भिंडी और बैंगन जैसी सब्जियां उगाएगा. राम रहीम को अब भारत के किसानों की असल जिंदगी और उसकी तकलीफ का अहसास होगा. अब राम रहीम दिन भर खेतों में काम करेगा और बदले में उसे बीस रुपये रोज मिलेंगे.

दरअसल, जेल प्रशासन ने राम रहीम को सब्जियों की खेती का काम सौंपा है. उसे अकुशल मजदूर की श्रेणी में रखते हुए उसकी दिहाड़ी केवल बीस रुपये रोजाना तय की गई है.

Advertisement

हरियाणा के डीजीपी (जेल) डॉ. केपी सिंह के मुताबिक राम रहीम की उसकी बैरक के पास ही करीब छह सौ गज की जमीन पर खेती बाड़ी करनी होगी. अगले महीने से राम रहीम सब्जियां उगाएगा और उनकी उगाई सब्जियां जेल में बंद कैदियों के भोजन में इस्तेमाल की जाएंगी.

जिस राम रहीम के हाथ से उगी सब्जी बताकर डेरा प्रबंधन एक-एक आलू या बैंगन को पांच-पांच हजार रुपये तक बेचते थे. उसी राम रहीम के हाथ की उगाई सब्जी का स्वाद अब जेल में बंद कैदी रोजाना चखेंगे.

गौरतलब है कि बीती 25 अगस्त को सीबीआई अदालत ने साध्वी यौन शोषण मामले में राम रहीम को दोषी करार दिया था. जिसके बाद से राम रहीम को रोहतक की सोनारिया जेल में भेजा गया है. जेल मैनुअल के लिहाज से हर सजायाफ्ता कैदी को जेल में कोई ना कोई काम करते हुए अपनी सजा काटनी होती है.

लिहाजा राम रहीम को जेल प्रशासन ने खेती बाड़ी करने के लिए उपयुक्त माना है. अब जबकि राम रहीम ने खेती बाड़ी करनी शुरू कर दी है. लिहाजा अब उसे भारत के किसानों की मेहनत और उनकी तकलीफ का भरपूर अहसास होगा. क्योंकि अभी तक राम रहीम ने अपने अनुयाइयों सब्जी के नाम पर खूब ठगा है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement