पंचकुला हिंसा मामले में हरियाणा एसआईटी की टीम गुरमीत राम रहीम से पूछताछ करने के लिए रोहतक पहुंची. जहां एक डीएसपी के नेतृत्व में टीम जेल में बंद राम रहीम से सवाल जवाब किए. हालांकि अभी तक पूछताछ का ब्यौरा नहीं मिल पाया है.
रोहतक की सुनारिया जेल में राम रहीम से पूछताछ करने पहुंची एसआईटी की टीम का नेतृत्व डीएसपी मुकेश मल्होत्रा कर रहे हैं. पूछताछ करने वाली टीम में डीएसपी मुकेश मल्होत्रा के अलावा चार अन्य सदस्य शामिल हैं.
बुधवार की सुबह करीब 11 बजे एसआईटी की टीम रोहतक की सुनारिया जेल पहुंची. जेल अधिकारियों ने अभी इस मामले पर कोई ज्य़ादा जानकारी नहीं दी है. हालांकि इतना ज़रूर कहा गया कि राम रहीम से पंचकुला हिंसा के मामले में पूछताछ की जा रही है.
हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने इस मामले पर बोलते हुए कहा कि पंचकुला हिंसा की जांच चल रही है, अभी और लोगों से भी पूछताछ होगी. उनके मुताबिक अभी इस केस में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.