दिल्ली के जाने माने कुतुब गोल्फ कोर्स में बोरे में बंद एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश बुरी तरह से सड़ चुकी है. बताया जा रहा है कि लाश एक लड़की की है. बदबू आने पर पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई थी.
गोल्फ कोर्स के आस-पास के रहने वाले लोगों का कहना है कि लाश एक लड़की की है. जिसे बोरे बांधकर रखा गया था. आस-पास के ईलाके में दो दिन से काफी बदबू आ रही थी. इसके बाद गोल्फ कोर्स के गार्ड ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. आस-पास देखने पर बोरे में बंद लाश मिली. लाश को देखकर साफ हो गया है कि लड़की की हत्या करके उसकी लाश को यहां गोल्फ कोर्स में फेंक दिया गया था. कुतुब गोल्फ कोर्स में दिल्ली और दिल्ली के बाहर के बड़े-बड़े लोग गोल्फ खेलनें आते हैं.
ऐसे में गोल्फ कोर्स में लाश मिलना कई सवाल खड़े करता है. लिहाजा पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. एक हाई प्रोफाइल जगह पर सड़ी हुई लाश मिलने के मामले में पुलिस कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. पुलिस अफसर इस संबंध में न तो फोन पर जवाब दे रहे हैं.
जाहिर है पुलिस अफसरों पर भी दबाव महसूस किया जा रहा है. आस-पास के दुकान्दारों नें बताया कि लाश काफी सड़ी हुई थी. ऐसा लगता है कि लाश 15-20 दिन पुरानी थी. जिसकी वजह से कई दिनों से इलाके में बदबू फैली हुई थी.