शिक्षकों के छात्रों की पिटाई करने के मामले तो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन बिहार में एक शिक्षक की पिटाई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शिक्षक की केवल इस बात पर पिटाई कर दी गई, क्योंकि उसने समय से पहले बच्चों की छुट्टी कर दी. पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
मामला छपरा के एकमा इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, गुरूवार शाम तकरीबन 4 बजे गांव के कुछ लोग यहां के सरकारी स्कूल में दाखिल हुए. उन्होंने अंदर दाखिल होते ही प्रिंसिपल के बारे में पूछताछ की. प्रिंसिपल किसी मीटिंग के लिए बाहर गए हुए थे. गुस्साए लोग प्रिंसिपल के बारे में भला-बुरा कहने लगे.
वहां मौजूद एक शिक्षक अनूप ने उनका विरोध किया. जिसके बाद उन लोगों ने शिक्षक पर अपना सारा गुस्सा निकालते हुए जमकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई में अनूप बुरी तरह से घायल हो गए. हंगामे की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने फौरन पीड़ित शिक्षक को अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी.
पुलिस ने पीड़ित शिक्षक के बयान दर्ज कर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं. पुलिस तीनों आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही हैं.