scorecardresearch
 

यात्रियों से ठगे गए 22 लाख रुपये बरामद

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लोगों से उमरा यात्रा के नाम पर ठगी गई 22 लाख रुपये की रकम पुलिस ने अहमदाबाद की एक ट्रेवल एजेंसी से बरामद कर ली है. बालाघाट के 121 उमरा यात्रियों ने 43 लाख रुपये देकर अहमदबाद के एक एजेंट के जरिए टिकट बुक कराया था.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के बालाघाट की घटना
मध्य प्रदेश के बालाघाट की घटना

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लोगों से उमरा यात्रा के नाम पर ठगी गई 22 लाख रुपये की रकम पुलिस ने अहमदाबाद की एक ट्रेवल एजेंसी से बरामद कर ली है. बालाघाट के 121 उमरा यात्रियों ने 43 लाख रुपये देकर अहमदबाद के एक एजेंट के जरिए टिकट बुक कराया था.

यात्रियों ने अपना पासपोर्ट और वीजा भी ट्रेवल एजेंसी के पास जमा कराया था. लेकिन वे मार्च महीने में यात्रा नहीं कर पाए थे. इस पर पीड़ित यात्रियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद अहमदाबाद के सेम ट्रेवल्स एजेंसी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया.

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए विशेष कार्य दल (एसआईटी) का गठन किया था. इस मामले को लेकर गल्फ एयरलाइंस से संपर्क किया, जिसके बाद यात्रियों के साथ धोखाधड़ी की बात सामने आई. यात्रा नहीं करने को लेकर गल्फ एयरलाइंस ने टिकट की रकम लौटाई थी.

एयरलाइंस ने एटलस टूर एंड ट्रेवल्स मुंबई को 9 लाख 81 हजार रुपये और क्रिएटिव टूर एंड ट्रेवल्स मुंबई को 12 लाख 25 हजार रुपये की रकम लौटाई थी. इन दोनों कंपनियों ने यह राशि सेम ट्रेवल्स अहमदाबाद को वापस भेज दी. सेम ट्रेवल्स अहमदाबाद से 22 लाख 6 हजार की राशि बरामद की गई.

Advertisement
Advertisement