scorecardresearch
 

कस्टम विभाग ने IGI एयरपोर्ट पर जब्त किए 53.78 लाख

दिल्ली कस्टम विभाग ने शुक्रवार तड़के ढाई बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर 53.78 लाख रुपये कैश जब्त किया है. इसमें करीब 49 लाख 500-2000 रुपये के नए नोट और 4 लाख की पुरानी करेंसी शामिल है. इस कैश को एक नाइजीरियन नागरिक से पकड़ा गया है, जो कोयंबटूर जा रहा था. इस मामले की जांच कोयंबटूर में की जाएगी.

Advertisement
X
नाइजीरियन नागरिक से पकड़ा गया कैश
नाइजीरियन नागरिक से पकड़ा गया कैश

दिल्ली कस्टम विभाग ने शुक्रवार तड़के ढाई बजे आईजीआई एयरपोर्ट पर 53.78 लाख रुपये कैश जब्त किया है. इसमें करीब 49 लाख 500-2000 रुपये के नए नोट और 4 लाख की पुरानी करेंसी शामिल है. इस कैश को एक नाइजीरियन नागरिक से पकड़ा गया है, जो कोयंबटूर जा रहा था. इस मामले की जांच कोयंबटूर में की जाएगी.

इसी तरह गुरुवार को भी मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 28 लाख रुपये जब्त किए थे, जो कि 2000 रुपये के नोट थे. आरोपी इन पैसों को लेकर मुंबई से दुबई जा रहा था. उसने पैसे अपने जींस पैंट में छुपा रखा था. इसी बीच खुफिया सूचना के आधार कस्टम विभाग ने उसे एयरपोर्ट पर धर-दबोचा और सारे पैसे बरामद कर लिए.

गुरुवार तड़के चेन्नई एयरपोर्ट पर भी करोड़ों रुपये के नए नोट बरामद किए गए. एयरपोर्ट पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेकर उनके पास से 1.34 करोड़ के दो हजार रुपये के नोट बरामद किए हैं. पांचों आरोपियों से पूछताछ की जारी है. उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने एक कार से 20 लाख रुपये के नए नोट बरामद किेए हैं.

Advertisement
Advertisement