उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बदमाशों ने एक बैंक के गार्ड और कैश वैन चालक को गोली मारकर लगभग एक करोड़ रुपये लूट लिए. वारदात के बाद बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला.
यह घटना धामपुर के कालागढ़ मार्ग की है. जहां स्थित पीएनबी की शाखा से कैश वैन चालक सुमित और गार्ड दयाराम एक कट्टे और एक बैग में 91 लाख रुपये की नकदी लेकर बाहर निकल रहे थे. जैसे ही वे बाहर आए तभी बाहर घात लगाए खड़े बदमाशों ने दोनों को गोली मार दी और उनसे नकदी लूट कर फरार हो गए.
पुलिस के अनुसार लूट की यह वारदात सोमवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश बाइक से फरार हो गए. घायल वैन चालक और गार्ड को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है.
बैंक की तरफ से पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है. लूट की इस वारदात से पूरा पुलिस महकमा हलकान है. पूरे जिले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. आस-पास के जिलों में भी पुलिस को सूचित किया गया है.