केरल के तिरुवनंतपुरम से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिला प्रचारक पुलिस स्टेशन पर देसी बम फेंकता देखा गया. संघ जिला प्रचारक ने यह हमला सबरीमाला मंदिर में दो महिलाओं के प्रवेश के विरोध में किया है. बता दें कि बीते दिनों केरल के सबरीमाला मंदिर में 40 वर्ष से कम उम्र की दो महिलाओं ने प्रवेश किया और भगवान के दर्शन किए. बीजेपी और आरएसएस इसके विरोध में प्रदर्शन कर रही है.
पुलिस ने संघ जिला प्रचारक नूरानंद प्रवीण समेत 4 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. यह घटना तिरुवनंतपुरम के ग्रामीण इलाके में हुई. आरोपी प्रवीण फिलहाल फरार है.
बीजेपी सांसदों ने किया प्रदर्शन
वहीं केरल में बीजेपी सांसद वी मुरलीधरन के घर पर हमले को लेकर बीजेपी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी स्टैच्यू पर प्रदर्शन किया और केरल सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बीजेपी नेताओं का आरोप है कि केरल सरकार बीजेपी और आरएसएस नेताओं को टारगेट कर रही है. उनकी खूनी राजनीति नहीं चलेगी.
सांसद मुरलीधरन का कहना है कि सबरीमाला में दो महिलाओं के प्रवेश करने के लिए सरकार ने जो इंतजाम किया, उसके खिलाफ अय्यप्पा भक्तों का गुस्सा था. उस गुस्से से बचने के लिए सीपीएम और सरकार चाहती है कि इस मुद्दे को बीजेपी वर्सेज सीपीएम मुद्दा बनाया जाए. उसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को भड़काने के लिए पार्टी के नेताओं के घर पर हमला हो रहा है. यह केवल मेरे घर पर नहीं है. ऐसे कन्नूर जिले में कम से कम चार पांच बीजेपी प्रमुख कार्यकर्ताओं के घर पर हमला हुआ है.
5769 लोगों को किया जा चुका है गिरफ्तार
बता दें कि सबरीमाला मंदिर में रजस्वला आयु वर्ग की दो महिलाओं के प्रवेश के बाद बीजेपी-आरएसएस और सत्तारूढ़ माकपा के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता वाली व्यापक हिंसा चार दिनों तक जारी रहने के बाद रविवार को केरल में करीब-करीब शांतिपूर्ण माहौल रहा.
हिंसा के मामलों में अब तक 1869 केस दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 5769 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि हर आयु वर्ग की महिलाओं को सबरीमाला मंदिर में पूजा-अर्चना करने की इजाजत देने के उच्चतम न्यायालय के आदेश को लागू कराना राज्य सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि वह सबरीमाला हिंसा के संवैधानिक परिणामों की धमकियों से डरकर घुटने नहीं टेकने वाले. विजयन ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व से कहा कि वह केरल में अपने कार्यकर्ताओं से कहे कि वे हिंसा करना बंद करें. मुख्यमंत्री ने यह पोस्ट ऐसे समय में लिखा जब बीजेपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि माकपा नीत एलडीएफ सरकार शासन के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने शनिवार को राज्य सरकार को चेतावनी दी थी कि उसे संवैधानिक परिणाम भुगतने होंगे. विजयन ने यह आरोप भी लगाया कि संघ परिवार केरल में वही तौर-तरीके लागू करने की कोशिश कर रहा है जिसकी कोशिश उसने उत्तर भारत में की.
उन्होंने कहा कि संघ परिवार वही तौर-तरीके लागू करने की कोशिश कर रहा है जो उसने उत्तर भारत में किया. केरल में यह सफल नहीं होने वाला. राज्य हिंसा और सांप्रदायिक दंगे कराने की कोशिशों से सख्ती से निपटेगा.