बंगलुरु में एक आरएसएस कार्यकर्ता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. आरएसएस कार्यकर्ता संघ के कार्यक्रम से घर लौट रहा था. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
घटना बंगलुरु के शिवाजीनगर इलाके की है. मृतक कार्यकर्ता का नाम रूद्रेश था. 35 वर्षीय रूद्रेश संघ के एक कार्यक्रम से घर लौट रहा था. तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया. हमले में रूद्रेश की मौत हो गई. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि बीते हफ्ते केरल में एक माकपा नेता के. मोहनन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. आरएसएस कार्यकर्ताओं पर माकपा नेता की हत्या का आरोप लगा था. माकपा नेता की हत्या के बाद सभी दलों ने घटना की निंदा की थी.