scorecardresearch
 

3 साल में 13 सुनवाई, एक बार भी हाजिर नहीं हुई छेड़छाड़ से पीड़ित लड़की, जमानती वारंट जारी

तीस हजारी कोर्ट ने छेड़छाड़ के एक मामले में आरोप लगाने वाली लड़की के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. यह वारंट कोर्ट में अपना पक्ष नहीं रखने को लेकर जारी किया गया है. मामले में 13 बार हुई सुनवाई में पीड़ित लड़की एक बार भी पेश नहीं हुई. जिसके बाद कोर्ट ने यह फैसला लिया.

Advertisement
X
आरोपी युवक
आरोपी युवक

Advertisement

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने छेड़छाड़ के एक मामले में आरोप लगाने वाली लड़की के हाजिर न होने पर जमानती वारंट जारी किया है. मामला तीन साल पुराना है जिसमें अभी तक 13 बार सुनवाई हुई लेकिन छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली लड़की एक बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुई.

ऐसे में आरोपी ने कोर्ट से कहा कि या तो लड़की कोर्ट में पेश हो या फिर मामले को खारिज कर दिया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के दौरान लड़की के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया. दरअसल, 3 सालों से आरोपी अपने ऊपर लगे छेड़छाड़ के आरोप को नहीं मानते हुए अदालत में ट्रायल फेस कर रहा है. आरोपी 3 सालों में करीब 13 सुनवाई में जा चुका है. हर बार एक नई तारीख मिल जाती थी और एक बरा भी छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली लड़की सुनवाई में अदालत के सामने हाजिर नहीं हुई और न ही अपना पक्ष रखा.

Advertisement

अभी तक हुई सुनवाई में दो बार लड़की के पिता हाजिर हुए और जज से हर बार एक नई डेट की गुजारिश की. हर बार उन्होंने दावा किया कि लड़की पेश हो जाएगी पर इसका फायदा आरोपी को मिला और तीस हजारी कोर्ट ने 29 अगस्त को लड़की जसलीन कौर के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिया. बता दें कि कोर्ट ने इसी साल अप्रैल में लड़की को हाजिर होने के लिए पहली बार समन किया और अब जमानती वारंट.

केस के आरोपी सरबजीत सिंह ने कहा कि 3 साल पहले आरोप लगने पर उनको नौकरी से निकाल दिया गया. घटना के तीन महीने बाद ही पिता को हार्ट अटैक आ गया जो अब तक दवा पर चल रहे हैं. हाउसवाइफ मां बेटे की शादी करना चाहती है लेकिन कलंक ऐसा है कि शादी भी नहीं हो रही है. बड़ा भाई सेल्स का काम करता है, अब उम्रदराज मां-बाप की देखभाल के लिए 10 हजार से ज्यादा पैसे की जरूरत होती है लेकिन कलंक की वजह से नई नौकरी नहीं मिलती.

सरबजीत कहते हैं या तो लड़की आये और अपनी बात अदालत के सामने रखे, अगर नहीं तो कोर्ट मुकदमे को खारिज कर दे जिससे वो चैन की सांस ले सकें. अभी तक केस में सभी सरकारी गवाहों के बयान दर्ज हो गए हैं लेकिन लड़की के हाजिर न होने से केस आगे नहीं बढ़ रहा. प्रॉसिक्यूशन ने आरोप को साबित करने के लिए कोर्ट में लड़की द्वारा खींचे गए फोटोज दाखिल किए, लेकिन उनकी फॉरेंसिक रिपोर्ट से भी कोई सबूत नहीं मिला.

Advertisement

मुकदमे के मुताबिक लड़की गणेश नगर की रहने वाली है और वो इस वक्त कनाडा में पढ़ाई कर रही है. 23 अगस्त 2015 को जब सरबजीत तिलक नगर की रेड लाइट पर अपनी बुलेट से यू टर्न ले रहे थे, तभी जसलीन कौर नाम की लड़की ने उन पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. उस वक्त सोशल मीडिया में मामला बहुत उछला था.

Advertisement
Advertisement