scorecardresearch
 

बिहार टॉपर्स घोटाला: रूबी राय को मिली जमानत

बिहार में बहुचर्चित टॉपर्स घोटाला मामले में गिरफ्तार की गई कला संकाय की टॉपर रही रूबी राय को पटना की एक अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी. पटना जुवेनाइल कोर्ट ने 12वीं टॉपर्स घाटाला मामले में गिरफ्तार रूबी की जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के बाद सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए उनको जमानत दे दी है.

Advertisement
X
बहुचर्चित टॉपर्स घोटाले की आरोपी रूबी राय
बहुचर्चित टॉपर्स घोटाले की आरोपी रूबी राय

बिहार में बहुचर्चित टॉपर्स घोटाला मामले में गिरफ्तार की गई कला संकाय की टॉपर रही रूबी राय को पटना की एक अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी. पटना जुवेनाइल कोर्ट ने 12वीं टॉपर्स घाटाला मामले में गिरफ्तार रूबी की जमानत अर्जी पर सुनवाई करने के बाद सभी बिंदुओं पर विचार करते हुए उनको जमानत दे दी है.

रूबी राय को 12वीं की परीक्षा में घोटाले की जांच कर रही विशेष अनुसंधान टीम (एसआईटी) ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब वह जांच परीक्षा में शामिल होने पटना स्थित समिति के कार्यालय में पहुंची थी. उनको पहले पटना के बेऊर जेल में रखा गया, लेकिन बाद में बाल सुधार गृह भेज दिया गया था.

बिहार में 12वीं की परीक्षा में कला संकाय में टॉपर रही रूबी राय, विज्ञान संकाय में टॉपर रहे सौरव श्रेष्ठ का विषय और विशेष ज्ञान से संबंधित साक्षात्कार टीवी चैनलों पर प्रसारित किए जाने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था. दोनों मामूली सवालों का भी जवाब नहीं पाए थे. रूबी ने तो पोलिटिकल साइंस को 'प्रोडिकल साइंस' बताया था.

दोनों टॉपरों के हास्यास्पद जवाब से शर्मसार हुए बीएसईबी ने विशेषज्ञों की एक टीम बनाई थी. 14 टॉपरों का साक्षात्कार लिया था. विशेषज्ञों द्वारा लिए गए साक्षात्कार के बाद विज्ञान संकाय के टॉपर्स बने सौरभ श्रेष्ठ और राहुल कुमार और कला संकाय की टॉपर रूबी राय का परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया था.

बिहार सरकार
ने पूरे मामले की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दिए हैं. इस मामले में बीएसईबी के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर सिंह, उनकी पत्नी पूर्व विधायक उषा सिन्हा, बीएसईबी के पूर्व सचिव हरिहर नाथ झा, वैशाली के बिशुन राय कॉलेज के प्राचार्य बच्चा राय सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement