scorecardresearch
 

UP: कांवड़िए की मौत के बाद भड़के साथी, DM-SP पर बरसाए पत्थर

यूपी के लखनऊ में एक कांवड़िए की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई. अपने साथी की मौत से गुस्साए कांवड़ियों ने एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर भी जमकर पत्थरबाजी की गई. कड़ी मशक्कत के बाद गुस्साए कांवड़ियों पर काबू पाया गया.

Advertisement
X
कांवड़िए की मौत के बाद मचा बवाल (सांकेतिक तस्वीर)
कांवड़िए की मौत के बाद मचा बवाल (सांकेतिक तस्वीर)

Advertisement

यूपी के लखनऊ में एक कांवड़िए की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने के बाद मौत हो गई. अपने साथी की मौत से गुस्साए कांवड़ियों ने एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम पर भी जमकर पत्थरबाजी की गई. कड़ी मशक्कत के बाद गुस्साए कांवड़ियों पर काबू पाया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना इब्राहिमपुर थाना इलाके की है. गुरुवार सुबह खैरपुर पेट्रोल पंप के पास एक कांवड़िया सो रहा था. तड़के 4 बजे एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया. टक्कर लगने से कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गई. इस बात से गुस्साए उसके साथी कांवड़ियों ने बखेड़ा कर दिया. बेकाबू भीड़ ने पेट्रोल पंप और 6 ट्रकों में आग लगा दी.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. इस बात पर कांवड़िए और ज्यादा भड़क गए और उन्होंने पुलिसकर्मियों की कई बाइक्स को आग लगा दिया. इतना ही नहीं, भड़के कांवड़ियों ने मौके पर पहुंचे डीएम और एसपी समेत पीएसी वाहनों पर भी जमकर पत्थरबाजी की.

Advertisement

सभी कांवड़िए अधिकारियों से मृतक के शव को वापस देने की मांग कर रहे थे. बेकाबू लोगों को नियंत्रित करने के लिए फैजाबाद से फोर्स मंगवाई गई. हालांकि इलाके में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मृतक कांवड़िए की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement