जेएनयू छात्र नजीब अहमद पिछले कई दिनों से लापता है. नजीब के लापता होने के मामले में यूनिवर्सिटी में तरह-तरह की अफवाहों की चर्चा है. अफवाहों की माने तो नजीब अपने परिवार के किसी सदस्य के संपर्क में है.
जेएनयू छात्र नजीब अहमद के लापता होने के बाद से यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस बीच अफवाहों का बाजार भी बेहद गर्म है. अफवाहों पर गौर करें तो नजीब अपने परिवार के किसी सदस्य के संपर्क में है. वहीं नजीब ने कथित सदस्य से फोन पर दो या तीन बार बात भी की है.
बातचीत में नजीब ने खुद को सुरक्षित जगह पर बताया है. वहीं नजीब के राजनीतिक दबाव में छिपे होने की बात भी सामने आ रही है. फिलहाल दिल्ली पुलिस अफवाहों को हल्के में न लेते हुए उन पर जांच कर रही है. साथ ही पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नजीब आखिर किन लोगों के संपर्क में है.
सूत्रों की माने तो पुलिस ने नजीब के परिजनों के फोन सर्विलांस पर लगाए हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी प्राथमिकता नजीब को सुरक्षित वापस लाने की है. बता दें कि नजीब के लापता होने के बाद से नजीब के माता-पिता यूनिवर्सिटी कैंपस में ही मौजूद हैं. वहीं बीते दिनों इस मामले में एबीवीपी नेता सौरभ शर्मा को स्पीड पोस्ट के जरिए धमकी भरा खत भेजा गया था.
गौरतलब है कि नजीब के लापता होने से पहले यूनिवर्सिटी कैंपस में दो गुटों के बीच लड़ाई की बात सामने आई थी. नजीब की बरामदगी को लेकर वामपंथी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने बुधवार रात वीसी समेत कई अधिकारियों को बंधक बना लिया था. करीब 24 घंटे बाद बंधक बनाए गए अधिकारियों को छात्रों की कैद से आजाद करवाया गया था.