छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने कुल्हाड़ी मारकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी. नक्सलियों को शक था कि मृतक पुलिस की मदद करता था.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत चोलनार गांव में नक्सलियों ने चालीस वर्षीय ग्रामीण विजय मंडावी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी.
कश्यप ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बीती रात हथियारबंद नक्सली चोलनार गांव पहुंचे और विजय के घर पर धावा बोल दिया. नक्सलियों ने विजय पर पुलिस का साथ देने का आरोप लगाया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.
बाद में नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों ने उसके शव को उसके घर से लगभग एक सौ मीटर दूर फेंक दिया और वहां से फरार हो गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा भी बरामद किया है जिसमें नक्सलियों ने विजय पर पुलिस का साथ देने का आरोप लगाया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नक्सलियों की खोज शुरू कर दी गई है.