दिल्ली में विदेशी महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. महिला ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाते हुए मालवीय नगर थाना क्षेत्र में अपनी शिकायत दी है. इसके बाद पुलिस ने महिला की मेडिकल जांच कराने के बाद आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दैनिक भास्कर के मुताबिक, पीड़ित महिला रूस की रहने वाली है. वह मालवीय नगर इलाके में रहती है. इसी इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय गौरव अरोड़ा से उसकी दोस्ती हो गई. दोनों साथ घूमने लगे, इसी दौरान गौरव ने एक दिन महिला को शादी के लिए प्रपोज किया. महिला गौरव को पसंद करने लगी थी, इसलिए वो शादी के लिए तैयार हो गई.
पीड़िता का आरोप है कि वारदात वाले दिन आरोपी महिला को लेकर हौजखास एक पार्टी में गया था. वहां से लौटते समय महिला को लेकर अपने घर चला गया. घर पर उसने पीड़िता के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी ने महिला के साथ गालीगलौज कर उसे घर से निकाल दिया. विरोध करने पर आरोपी ने उसे धमकी भी दी.
इसके बाद महिला ने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी. उधर, इस पूरे मामले में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. महिला ने पुलिसकर्मियों पर आरोपी से समझौता कराने का आरोप लगाया. लेकिन महिला ने अपनी शिकायत आला अधिकारियों को दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.