हरियाणा पुलिस ने रेयान स्कूल के प्रद्युम्न मर्डर केस में स्कूल मैनेजमेंट के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इसमें रेयान का रिजनल मैनेजर और एचआर हेड शामिल है. जेजे एक्ट के तहत इनकी गिरफ्तारी हुई है. वहीं, इस मामले प्रद्युम्न के पिता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया है.
अभिभावकों और मीडिया पर लाठीचार्ज के मामले में सदर थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है. सरकार द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट में स्कूल की कई खामियां सामने आई हैं. इसमें स्कूल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए.
अपडेट्स- रेयान स्कूल मैनेजमेंट के फ्रांसिस थॉमस और जायेस थॉमस को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.
- मुंबई पुलिस ने कहा कि उन्हें अभी तक इस बात की कोई सूचना नहीं मिली है कि हरियाणा पुलिस जांच के लिए यहां आ रही है.
- प्रद्युम्न के पिता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, हरियाणा सरकार, CBI और CBSE को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने कहा- यह एक बच्चे का नहीं, पूरे देश के बच्चों का मामला है.
Full faith in SC & have also received a positive response from Haryana Govt: Varun Thakur, father of #Pradyuman #RyanInternationalSchool pic.twitter.com/5ALOHk4uMo
— ANI (@ANI) September 11, 2017
- कोर्ट में रेयान स्कूल की तरफ कोई भी वकील पक्ष नहीं रखेगा. बार एसोसिएशन का फैसला. इससे पहले हत्यारोपी अशोक कुमार का केस भी नहीं लड़ने का लिया था फैसला.
- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युमन के माता-पिता से बातचीत की है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर वह सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं.
- ADGP लॉ एंड ऑर्डर मो. अकिल, ACP क्राइम अशोक बख्शी, सीपी और डीसीपी रेयान स्कूल कैंपस में पहुंचे.
- प्रद्युमन मर्डर केस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. इस संबंध में नीतीश कुमार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की है. उन्होंने मृतक के माता-पिता और चाचा से भी बात की है.
Heinous crime! Talked to CM Khattar. He is concerned & assured no culprit would be spared: Bihar CM Nitish Kumar on #Pradyuman murder case pic.twitter.com/XtrvhTwKD2
— ANI (@ANI) September 11, 2017
- प्रद्युम्न के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में कहा है कि देश के सभी स्कूलों के मैनेजमेंट की जवाबदेही, देनदारी और जिम्मेदारी तय की जाए. भविष्य में स्कूल के भीतर बच्चों के साथ किसी भी तरह की घटना होती है तो मैनेजमेंट, डायरेक्टर, प्रिंसिपल, प्रमोटर सबके खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप के तहत कार्रवाई हो.
- रेयान स्कूल ग्रुप के सीईओ पिंटो रेयान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है.
गुड़गांव में रेयान ग्रुप के सभी स्कूल बंद किए गए. सभी स्कूलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. किए गए हैं. स्कूल में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है.
- प्रद्युम्न की हत्या मामले की सीबीआई से जांच कराने की उनके पिता की याचिका पर आज दोपहर सुनवाई करेगा. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के सवाल पर स्वत: संज्ञान लिया. कोर्ट कल इस मामले की सुनवाई करेगा.
#Pradyuman death case: SC to hear plea filed victim's father asking for a CBI probe in murder of his 7 year old son
— ANI (@ANI) September 11, 2017
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न की मां से बात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी फोन पर बात की.
- रेयान स्कूल की प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए पुलिस ने बुलाया. अचानक तबियत बिगड़ी. अस्पताल ले जाया गया.
We had been interrogating Acting Principal since day before yesterday & she is in hospital now. Investigation underway: DCP South #Gurugram pic.twitter.com/1UJ10Kmvkz
— ANI (@ANI) September 11, 2017
- प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच के लिए 14 सदस्यीय पुलिस टीम काम कर रही है. एक टीम रेयान स्कूल के हेड ऑफिस मुंबई पहुंची.
2 people from school mgmt arrested yesterday;investigation will be done methodically: Police commissioner #Gurugram on #Pradyuman death case pic.twitter.com/C8F4pluMkv
— ANI (@ANI) September 11, 2017
- प्रद्युम्न के चाचा चरुण ठाकुर ने कहा- प्रद्युम्न के पिता आज सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
Ryan school murder: Child's father demands parallel CBI probe; to move Supreme Court
Read @ANI story | https://t.co/bSgbtcJgq0 pic.twitter.com/iNkbV8vn0n
— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2017Advertisement
- हत्यारोपी अशोक कुमार सहित तीनों आरोपियों को आज दोपहर 12 बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
- प्रदर्शनकारी अभिभावकों और मीडिया पर लाठीचार्ज के मामले में सोहना रोड और सदर थाने के एसएचओ को निलंबित.
Police deployment at Gurugram's #RyanInternationalSchool amid raging protests, all campuses of the school in the city closed till tomorrow. pic.twitter.com/mTwAjSdymu
— ANI (@ANI) September 11, 2017
- गुड़गांव रेयान इंटरनेशनल स्कूल मैनेजमेंट के दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेजे एक्ट के तहत हुई गिरफ्तारी.