scorecardresearch
 

रेयान मर्डर केसः मिनट दर मिनट..जानें, क्या हुआ था उस दिन?

गुड़गांव के रहने वाले वरूण ठाकुर और उनकी पत्नी ज्योति ठाकुर के लिए 8 सितंबर यानी शुक्रवार का दिन कयामत लेकर आया था. उस दिन उनका लाल प्रद्युम्न हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर इस दुनिया से चला गया. 7 साल के मासूम का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. इल्जाम स्कूल बस के कंडक्टर अशोक पर था. अशोक ने प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करने की कोशिश की और जब प्रद्युम्न चिल्लाने लगा तो अशोक ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. आखिर क्या हुआ था 8 सितंबर के दिन...मिनट दर मिनट पूरी कहानीः

Advertisement
X
प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या कर दी गई
प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या कर दी गई

Advertisement

गुड़गांव के रहने वाले वरूण ठाकुर और उनकी पत्नी ज्योति ठाकुर के लिए 8 सितंबर यानी शुक्रवार का दिन कयामत लेकर आया था. उस दिन उनका लाल प्रद्युम्न हमेशा के लिए उन्हें छोड़कर इस दुनिया से चला गया. 7 साल के मासूम का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया था. इल्जाम स्कूल बस के कंडक्टर अशोक पर था. अशोक ने प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करने की कोशिश की और जब प्रद्युम्न चिल्लाने लगा तो अशोक ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. आखिर क्या हुआ था 8 सितंबर के दिन...मिनट दर मिनट पूरी कहानीः

हर रोज की तरह ज्योति ने प्रद्युम्न को स्कूल भेजने के लिए तैयार किया. जिसके बाद वरूण ठाकुर प्रद्युम्न को स्कूल छोड़ने के लिए निकल गए.

- कत्ल का आरोपी अशोक जिस बस में था, वह 7 बजकर 50 मिनट पर स्कूल में दाखिल हुई थी.

Advertisement

- 7:53 पर बस कंडक्टर अशोक टॉयलेट में गया.

- 7:55 पर वरूण ठाकुर ने प्रद्युम्न को स्कूल छोड़ा.

- 7:56 पर वरूण ठाकुर वहां से घर के लिए निकल गए.

- 8 बजे प्रद्युम्न बैग लेकर सीधे टॉयलेट में गया.

- 8:02 से 8:03 मिनट के बीच यह घटना हुई.

- 8:08 बजे अंजू मैडम और स्कूल के अन्य 2-3 स्टाफ प्रद्युम्न को वाइस प्रिंसिपल की कार से बादशाहपुर अस्पताल लेकर गए. फिर वहां से मासूम को लाइफ केयर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे ऑक्सीजन लगाई गई. हालत ज्यादा खराब होने के चलते प्रद्युम्न को गुड़गांव के आर्टीमिश हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

- 8:15 बजे स्कूल की ओर से प्रद्युम्न के पिता वरूण ठाकुर को फोन किया गया. फोन पर उन्हें अंजू मैडम से बात करने के लिए कहा गया. वरूण ने अंजू मैडम को फोन किया तो पता चला कि बच्चे का गला कट गया है. वह लोग बादशाहपुर अस्पताल पहुंचे हैं. वरूण का परिवार वहां पहुंचा तो पता चला कि प्रद्युम्न को गुड़गांव ले गए हैं.

- 9:30 बजे के करीब परिवार को बताया गया कि उनका लाल प्रद्युम्न अब इस दुनिया में नहीं है. पुलिस को फौरन इसकी सूचना दी गई. पुलिस ने स्कूल पहुंचकर एक बस ड्राइवर, कंडक्टर अशोक और स्कूल के अन्य स्टाफ को हिरासत में ले लिया.

Advertisement

- 11:30 बजे कंडक्टर अशोक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

- 12 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया और फिर अशोक ने पुलिस को कत्ल में इस्तेमाल चाकू और कपड़े बरामद करवाए.

 

 

Advertisement
Advertisement