scorecardresearch
 

छात्र ने अपने ही कॉलेज पर की फायरिंग

यूपी के सहारनपुर में मंगलवार को एक इंटर कॉलेज जंग का मैदान बन गया. पहले कॉलेज में दो छात्रों के बीच लड़ाई हुई. और बाद में एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलेज पर हमला बोल दिया. इस दौरान गोलियां भी चली. कॉलेज प्रशासन ने बामुश्किल मेनगेट बंद कराकर दूसरे छात्रों की जान बचाई. घटना के बाद से ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच दहशत बनी हुई है.

Advertisement
X
कॉलेज पर हमले के बाद छात्रों के अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं
कॉलेज पर हमले के बाद छात्रों के अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं

यूपी के सहारनपुर में मंगलवार को एक इंटर कॉलेज जंग का मैदान बन गया. पहले कॉलेज में दो छात्रों के बीच लड़ाई हुई. और बाद में एक छात्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर कॉलेज पर हमला बोल दिया. इस दौरान गोलियां भी चली. कॉलेज प्रशासन ने बामुश्किल मेनगेट बंद कराकर दूसरे छात्रों की जान बचाई. घटना के बाद से ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों के बीच दहशत बनी हुई है.

मामला कुतुबपुर कुसानी गांव के बीएसएम इंटर कॉलेज का है. जहां पहले कक्षा 11 के दो छात्रों विशु और रोहित में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. फिर दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई. कॉलेज प्रबंधन ने दोनों को समझा बुझाकर अपने माता-पिता को बुलाने के लिए कहा. विशु तो अपने माता-पिता को बुला लाया लेकिन रोहित कालेज के बाहर से दर्जनों लडकों को लेकर आ गया और ईंट, पत्थर, डंडो के साथ कॉलेज पर हमला बोल दिया. हमलावर लड़कों ने हवाई फायर भी किए. इस दौरान प्रिंसिपल ने किसी तरह से कालेज का मेनगेट बंद करवा कर अपनी और छात्रों की जान बचाई.

कालेज प्रबंधन ने रोहित को कालेज से निकाल दिया है. साथ ही रोहित और उसके 15-20 अज्ञात साथियों के खिलाफ़ थाने में मामला भी दर्ज करा दिया है. एसपी सिटी का कहना है कि पुलिस हमलावर छात्र और उसके साथियों की तलाश कर रही है. फिलहार वे सभी फरार हैं. कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों को पुलिस ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया है.

Advertisement
Advertisement