scorecardresearch
 

यूपीः रंजिश के चलते दो लोगों की गोली मारकर हत्या, दो गंभीर

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुरानी जमीनी रंजिश के चलते दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिये हायर सेन्टर भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुरानी जमीनी रंजिश के चलते दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिये हायर सेन्टर भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

डबल मर्डर की यह वारदात सहारनपुर के थाना बडगांव क्षेत्र की है. अपर पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि इस घटना में दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. जिनके बीच वर्ष 2012 से खूनी रंजिश चल रही है. एक पक्ष के लोकेश और उसका रिश्तेदार दुष्यंत किसी काम से बाइक से रूड़की जा रहे थे.

तभी पीछे से बाइक पर आ रहे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उन पर जमकर गोलीबारी की. इस घटना में दोनों लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिये हायर सेन्टर भेजा गया है.

Advertisement

एएसपी सिंह ने बताया कि लोकेश और दुष्यंत पर गोली चलाने के बाद ये हमलावर ग्राम लुकाधडी पहुंच गए और गांव के बाहर ही इन्होंने लोकेश ओर दुष्यंत के दूसरे भाई सुनील की भी गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद हमलावरों ने सुनील के ताऊ महावीर पर गोली चला दी, जिससे उसकी भी मौत हो गई.

एसएसपी बबलू कुमार ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर दबिश भी दी है. मृतक लोकेश एक फौजी था और वह जैसलमेर में तैनात था. वह छुट्टी पर अपने गांव में आया हुआ था.

Advertisement
Advertisement