scorecardresearch
 

सहारनपुरः गंगोह में सर्राफा कारोबारी को बंधक बनाकर लाखों की लूट

यूपी में हत्या और अपहरण जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है, वहीं सरेआम लूट की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है और वो भी लॉकडाउन के दौरान. ताजा मामला सहारनपुर जिले का है.

Advertisement
X
पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है
पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है

Advertisement

  • लॉकडाउन के दौरान लूट की वारदात
  • पुलिस चेकिंग के बीच फरार हो गए बदमाश

उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जहां हत्या और अपहरण जैसी घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है, वहीं सरेआम लूट की घटनाओं को भी अंजाम दिया जा रहा है और वो भी लॉकडाउन के दौरान. ताजा मामला सहारनपुर जिले का है. जहां रविवार की रात बदमाशों ने एक सर्राफा कारोबारी और उसके परिवार को घर में बंधक बनाकर लूट लिया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

दरअसल, यूपी सरकार ने शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित कर रखा है. इसी दौरान सहारनपुर के उपनगर गंगोह में कोतवाली क्षेत्र में गुलछप्पर मार्ग पर रहने वाले सर्राफा कारोबारी संजय के घर पर दो बाइक सवार बदमाश जा पहुंचे. दरवाजा खोलते ही उन दोनों ने परिवार के सभी लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और फिर लूट की घटना को अंजाम दिया.

Advertisement

सर्राफा कारोबारी संजय के मुताबिक बदमाश घर में रखी लाखों की ज्वैलरी और हज़ारों की नकदी लूटकर फरार हो गए. हैरानी की बात ये है कि बदमाशों ने इस वारदात को लॉकडाउन के बीच अंजाम दिया, जबकि पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसके बावजूद बदमाश लूट के बाद आराम से फरार हो गए. मामला गंगोह कोतवाली में दर्ज किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (देहात) अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई हैं. जल्द ही इस घटना का अनावरण कर दिया जाएगा. घटना के बाद से गंगोह के कारोबारियों में रोष व्याप्त है.

Advertisement
Advertisement