scorecardresearch
 

यूपीः रंजिश के चलते युवक को गोली मारी

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मारी दी. गोली लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
गोली अनिल के पैर में लगी है
गोली अनिल के पैर में लगी है

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में चुनावी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक को गोली मारी दी. गोली लगने की वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला थाना देवबंद क्षेत्र का है. यहां के ग्राम रणखण्डी में रहने वाले सुखवीर का पुत्र अनिल हत्या के एक मामले में गवाह है. शनिवार को वह कोर्ट में मामले की सुनवाई के लिए अपने गांव से सहारनपुर आ रहा था, तभी रास्ते मे ग्राम गुनारसा के दो तीन हथियारबंद लोगों ने उसे रोक लिया और मुकदमे की रंजिश को लेकर उसे गोली मार दी.

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) जगदीश शर्मा ने बताया कि पुलिस का मानना है कि अनिल को डराने के इरादे से उसके पैर में गोली मारी गई है. यह मामला मुकदमे की वजह से उपजी रंजिश का है. पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement