उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में बाइक सवार बदमाशों ने एक किसान से लाखों रूपये लूट लिए. किसान अपने ग्राहकों से पैसे की वसूली कर लौट रहा था. बदमाशों ने रास्ते में इस वारदात को अंजाम दे दिया.
यह वारदात झबीरन गांव के पास गुरुवार की शाम हुई. नानौता निवासी 48 वर्षीय देवीचंद अपनी बाइक पर सवार होकर अपने कुछ ग्राहकों से पैसा वसूल कर बाइक से वापस नानौता जा रहा था. उसके पास करीब दो लाख की नगदी थी.
तभी झबीरन गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशो ने उसे रोक लिया और तमंचो की नोक पर दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गये. देवीचंद ने फौरन इस बात की सूचना थाना बडगांव को दी.
सहारनपुर के अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि मामले की रिपोर्ट थाना बडगांव में दर्ज कर ली गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.